Tuesday, 7 February 2017

मेहंदी कैसे लगाएं – सीखें और जाने सही तरीका Mehndi Kaise Lagaye In Hindi


हाथों में मेहंदी रचना भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है महिलाओं द्वारा हाथ-पैर में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है किसी पार्टी, त्योहार, शादी-विवाह तथा विशेष अवसरों पर भारतीय महिलाएं मेहंदी अवश्य रचती हैं मेहंदी लगाना एक कला है मेहंदी लगाने से जहां आपका आकर्षण और सौंदर्य बढ़ता है, वहीं आपके शरीर को ठंडक भी मिलती है इअलिये हाथ-पैरों में मेहंदी लगाकर अपने सौंदर्य में इजाफा कीजिए
सही तरीके से मेहंदी कैसे लगाते है Mehandi Lagane Ki Vidhi
वैसे तो सभी कहते है की उन्हें मेहंदी लगाना आता है लेकिन सही तरीके से कैसे लगाएं यह सीखना और जानना बहुत जरूरी है | तो आइये स्टेप by स्टेप जानते है Mehandi Lagane Ki Vidhi-
1. मेहंदी पाउडर को मलमल के महीन कपड़े से दो बार छान लें मेहंदी जितनी बारीक होगी, उतनी ही अच्छी रचेगी
2. मेहंदी लगाने के 2 – 3 घंटे पहले मेहंदी को घोल लें घोलते समय यह अवश्य ध्यान रखें कि इसमें कोई गाठ पड़े
3. मेहंदी को चौड़े बर्तन में घोलें ताकि उसे अच्छी तरह मथ सकें
4. मेहंदी को बेहतर बनाने के लिए एक बर्तन में मेहंदी के हिसाब से पानी लें फिर इसमें आधा चम्मच कत्था, आधा चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच चायपत्ती डालकर उबालें ठंडा होने पर इस पानी को छानकर मेहंदी के मिश्रण में मिला दें|
5. मेहंदी को तार वाली और लसदार बनाने के लिए दो-चार भिंडी को थोड़े से पानी में उबालकर उपरोक्त मिश्रण में मिला दें
6. इसके बाद मेहंदी को फेंटकर पॉलीथिन के कोन में भर लें कोन में बारीक सूई से छेद कर दें अब कोन को धीरे-धीरे दबाकर हाथों पर मनचाही आकृतियां बनाएं
7. आकृतियां बनाने के लिए बाजार में उपलब्ध मेहंदी के डिजाइनों वाली पुस्तकों की सहायता भी ले सकती हैं या यहां आनलाइन भी मदद ले सकती हैं
8. मेहंदी लगाने के पहले आप हाथ को ठीक से साफ कर लें इसके बाद तौलिये से सुखाकर मेहंदी वाला मिश्रण लगायें
9. जब मेहंदी सूखने लगे, तब इस पर नींबू का रस और चीनी मिले पानी का लेप करें इससे मेहंदी का रंग पक्का चढ़ता है
मेहंदी लगाने और बाद में सावधानियां Care After Mehndi Applied
मेहंदी अच्छे से लगाने से अधिक महत्वपूर्ण हैं उसे लगाने के बाद बरती जानी वाली सावधानियां | यदि बाद में सावधानियां नहीं बरती गयीं तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है | इसलिए मेहंदी आपके हांथों में अच्छे से चढ़े, इसके लिए आप नीचे दी गयी सावधानियां अवश्य बरतें
§  जब हाथ की मेहंदी सूख जाए तो चाकू से खुरचकर मेहंदी को छुड़ाएं, लेकिन देखें चाक़ू की धार बहुत तेज ना हो नहीं तो आपके हाथ में चोट भी लग सकती है
§  मेहंदी छुड़ाने के बाद, उसे पक्का करने के लिए हथेलियों पर सरसों का तेल लगा लें 2 – 3 घंटे तक उस पर पानी पड़ने दें
§  मेहंदी छुड़ाने के बाद 2-4 लौंग को आग में डालकर उसके धुए में हथेलियां सेंके इससे मेहंदी का रंग खूब अच्छा चढ़ेगा

2 comments:

  1. Hi, Thank you for sharing this informative blog.
    Adri Natural Indigo powder has been used since ages in traditional coloring methods, like clothes, and any more. It is a natural way to give a darker shade to your hair.

    ReplyDelete