होठों में होने वाली ये सामान्य समस्याएँ
है जैसे कि, होठों का शुष्क होना, उन का फट जाना, कभी कभी उन पर पपड़ी जम जाती है, और ध्यान न देने पर होठों से खून भी निकलने लगता है, बहुत ज्यादा लिपस्टिक इस्तेमाल करने से और प्रदूषण की वजह से हमारे होठ काले भी पड़ने लगते है.
होठों के फटने का का कारण (Causes Of Lip Cracking Problem )
होठों के फटने का दो प्रमुख कारण होते हैं –
#1st
– सर्दियों में शुष्क मौसम से एवं
ठंडी हवाओं से ओठ फटने लगते है. विटामिन एवं कैल्शियम की कमी के कारण से भी होठ फट जाते हैं.
#2nd
– यदि हम पानी कम पीते है, तो हमारे शरीर में पानी
की कमी हो जाती है, जिससे प्रकितिक रूप से हमारे होठ शुष्क हो कर फटने लगते है, इसलिए हमें सर्दियों के मौसम में अपने शरीर से पानी का स्तर कम नहीं होने देना चाहिए. परन्तु इसके बावजूद भी अगर हमारे होठों में नमी नहीं रहती और वे शुष्क नजर आते है, तो आइये जानते है, इसके बचाव के कुछ असरदार घरेलू उपाय.
होठों के लिए घरेलु कारगर उपाय (Homemade Remedy For Lip Care)





होठों पर ध्यान देने वाली आवश्यक बातें (Important Things To Remember For Lip Care)
आज के आधुनिक समय में सुन्दर दिखने कि चाह में हम बिना सोचे समझे अत्यधिक सौन्दर्य प्रसाधनो का भरपूर प्रयोग करते है. जो कि
न सिर्फ हमारे स्किन के लिए नुक्सानदेह है, अपितु हमारे स्वास्थ के लिए भी हानिकारक है. इसलिए कास्मेटिक का प्रयोग बिना सोचे समझे नहीं करना चाहिए.





Source: http://www.beautytipshindi.com/
No comments:
Post a Comment